
26 Aug 2022
मालवा हेराल्ड की ब्रेकिंग न्यूज़
मालवा हेराल्ड | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित किया गया है | पूर्व में भी बांध निर्माण से जुड़ी दो कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है | निलंबित होने वाले कर्मियों में मुख्य अभियंता सीएस घटोले, अधीक्षक अभियंता पी जोशी, कार्यकारी अभियंता बीएल निनामा, सहायक अभियंता वकार अहमद सिद्दीकी और उप अभियंता अशोक कुमार, विजय कुमार जठप, दशबंता सिसोदिया और आरके श्रीवास्तव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कठोर निर्णय लेते हुए निर्माणाधीन करम बांध में दरार आने के मामले में आठ लोगों को निलंबित कर दिया है | जल संसाधन विभाग के सात इंजीनियरों और एक अनुविभागीय अधिकारी को "कर्तव्य में घोर लापरवाही" के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।