top of page

एण्डटीवी पर दिवाली के धमाकों से भरा हफ्ता

दूसरी मां, हप्पू की उलटन पलटन और भाबीजी घर पर हैं की कहानियों में आएगा दिलचस्प मोड़

मुंबई(एजेंसी)| एण्डटीवी की ‘दूसरी मां‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में किरदार इन शोज की कहानियों में दिलचस्प मोड़ों के साथ दिवाली का जश्न मनाते नजर आयेंगे। एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, ‘‘दादाजी (सुनील दत्त) कृष्णा (आयुध भानुशाली), नूपुर (आन्या गलवान) और आस्था (अद्विका शर्मा) को दिये बनाने के लिये मिट्टी इकट्ठा करने के लिये कहते हैं। मिट्टी लाने के लिये वे सभी

तालाब की ओर जाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से रणधीर (दर्शन दवे) के गुंडे कृष्णा को अगवा कर लेते हैं। इधर घर पर

यशोदा को महसूस होता है कि कुछ गलत हो रहा है और वह बच्चों को ढूंढने के लिये निकल पड़ती है तब उसे पता चलता है कि कृष्णा लापता है। यशोदा, दादाजी और मालती (अनीता प्रधान) पुलिस की मदद से कृष्णा को ढूंढना शुरू करते हैं। और आखिरकार वो कृष्णा को बचा लेते हैं। बाद में, जब कृष्णा मंदिर में दियों को जलाता है, तो अरविंद (मयंक मिश्रा), बंसल एवं कामिनी (प्रीति सहाय) के बहकाने पर पड़ोसियों द्वारा आपत्ति जताई जाती है।

इस विवाद को निपटाने के लिये यशोदा पानी से भरी एक बाल्टी उठाती है और दियों को बुझा देती है, जिससे सभी

चैंक जाते हैं।‘‘



एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये राजेश कहती है, ‘‘कटोरी अम्मा (हिमानी

शिवपुरी) परिवार वालों और हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से धूमधाम से दिवाली मनाने के लिये कहती है और ऐसा दिखाती है कि यह खोदी (शरद व्यास) की आखिरी इच्छा है। इस बीच कमिश्नर (किशोर भानुशाली) हप्पू को

दिवाली के दौरान पटाखों के खिलाफ एक कैम्पेन को चेहरा बनाते हैं। हालांकि, ऋतिक (आर्यन प्रजापति), चमची

(ज़ारा वारसी) और रणबीर (सौम्य आज़ाद) घर के लिये पटाखे खरीदते हैं, जिससे कटोरी अम्मा और राजेश

(गीतांजलि मिश्रा) के बीच काफी कहासुनी हो जाती है, क्योंकि अम्मा उनके पटाखे खरीदने को सही ठहराती है,

जब राजेश इसके खिलाफ है। इस बीच, बच्चे किसी भी तरह से हप्पू को उनके साथ पटाखे जलाने में शामिल होने

के लिये मना लेते हैं, लेकिन दुर्घटनावश ऋतिक द्वारा चलाये गये एक रॉकेट से एक महिला के बाल जल जाते हैं।

कमिश्नर हप्पू से आरोपी को गिरफ्तार करने और उसे इलाके के सीसीटीवी फुटेज लाने के लिये कहता है। ऋतिक

को बचाने के लिये हप्पू सारा इल्ज़ाम अपने ऊपर ले लेता है और अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर देता

है।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये अंगूरी ने कहा, ‘‘अम्माजी (सौम्या राठौड़)

पंडित रामफल (सौरभ कौशिक) के गुरूजी पंडित आरामफल को अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और तिवारी (रोहिताश्व

गौड़) की कुंडली पढ़ने के लिये आमंत्रित करती है। उनके नक्षत्रों की गणना करने के बाद गुरूजी अंगूरी को अपने

पड़ोसी से मित्रवत् व्यवहार करने और तिवारी को अपनी कॉलोनी की सफाई करने की सलाह देते हैं। मॉडर्न

कॉलोनी में टीका (वैभव माथुर), टिल्लु (सलीम जै़दी), मास्टर (विजय कुमार सिंह), डॉक्टर (जीतू गुप्ता) और प्रेम

(विश्वजीत सैनी) दिवाली के लिये कॉलोनी की साफ-सफाई और सजावट करने की योजना बनाते हैं। अनीता

(विदिशा श्रीवास्तव) विभूति (आसिफ शेख) को बेरोजगार होने पर फटकार लगाती है और विभूति के उत्साह को

बढ़ाने के लिये अंगूरी उसे अपने पंडितजी से मिलने की सलाह देती है, ताकि वो उसे कोई उपाय बता पायें। पंडित

जी विभूति को अपने पड़ोसियों से दूर रहने की सलाह देते हैं। पंडितजी की सलाह पर अंगूरी विभूति के साथ फ्लर्ट

करने की कोशिश करती है, लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर देता है। तिवारी पूरे दिल से कॉलोनी की साफ-सफाई का जिम्मा संभालता है। इस बीच, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये अनीता सफाई के मिशन पर है और ढेर सारा कचरा कॉलोनी में फेंकती है, जिसे साफ करते-करते तिवारी थक कर चूर हो जाता है।‘‘


ये भी पढ़ें -



bottom of page