
7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
मुंबई| इन दिनों शाहरुख खान अपनी आनेवाली फिल्म जवान के वजह से सुर्खियों में हैं। जवान 7 सितबंर को रिलीज होनेवाली हैं। इसी बीच अब खबर आ रही हैं कि शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर पुलिसवालों को तैनात कर दिया गया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ लोगों ने शाहरुख खान के घर के बाहर प्रोटेस्ट किया हैं। खबरों के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने प्रोटेस्ट किया हैं। वैसे पुलिस ने कुछ लोगों को अभी हिरासत में भी लिया हैं।
शाहरुख खान एक रमी गेमिंग प्लेटफार्म का एड करते हैं और इसी प्लेटफार्म के लिए हाल ही में शाहरुख ने एड भी शुट किया हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस नये एड में शाहरुख कहते हैं "चलों साथ खेलें"। प्रोटेस्ट करनेवाले लोगों का आरोप हैं कि मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेज इन ऐड्स में काम कर रहे हैं और वे समाज को गुमराह भी कर रहें हैं।
फ़िल्म जवान के बारे में
जवान फ़िल्म को कहानी को एटली ने लिखा है और वे ही फ़िल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं| फ़िल्म में शाहरुख खान ने विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि के साथ दोहरी भूमिका निभाई है। इस फ़िल्म में संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है|
फ़िल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान 6-7 अलग-अलग लुक में नज़र आ रहे हैं| जवान बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर फ़िल्म है|