top of page

अंगूरी भाबी के लिये स्टाइलिस्ट बनीं शुभांगी अत्रे

एण्डटीवी के शो भाबीजी घर पर हैं की कलाकार हैं

मुंबई(एजेंसी)| एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ऊर्फ शुभांगी अत्रे परदे पर अपने कमाल के व्यक्तित्व के लिये बेहद मशहूर हैं। अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली इस खूबसूरत अदाकारा ने हाल ही में बताया कि शो में अपने किरदार के लिये सारे देसी और ग्लैमरस परिधान खुद ही पसंद करती और खरीदती हैं। शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग के साथ उनके शानदार फैशन का मेल देखना वाकई एक शानदार अनुभव है। शुभांगी ने इस दौरान शो में अपने कॉस्ट्यूम्स के चुनाव के लिए अपनी कोशिशों के बारे में बात की और साथ ही इंदौर के अपने हालिया सफर के बारे में भी बताया, जहाँ उन्होंने बेहद सहजता के साथ अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाया।


Shubhangi Atre

शुभांगी ने अपने फैशन स्किल्स के बारे में बेहद उत्साहपूर्वक बताते हुये कहा, ‘‘शो में अंगूरी द्वारा पहनी गई हर

साड़ी या लहँगा को बेहद सोच-विचार कर और पैशन के साथ तैयार किया गया है। मैं अपने हर आउटफिट को

चुनने, पसंद करने अथवा डिजाइन करने में अपनी पूरी मेहनत लगा देती हूँ, जो शो में मेरे किरदार की शोभा बढ़ाते

हैं। मुझे यह बताते हुये बहुत गर्व हो रहा है कि शो मेरे द्वारा पहने गये सभी कपड़ों की स्टाइल मैंने खुद तैयार किए

हैं, ताकि एक आकर्षक और विविधतापूर्ण कलेक्शन तैयार हो सके। अंगूरी को स्टाइलिश बनाने मुझे न सिर्फ

खुशी होती है, बल्कि अत्यधिक संतोष भी मिलता है। मैं जब भी अंगूरी के लिये कपड़े खरीदती हूँ, दिल से खरीदारी

करती हूँ। उसके पारंपरिक ऐक्सेसरीज से लेकर आकर्षक लहँगों और उसके फ्लोरल हेयरबैंड्स तक, मैं हर चीज

को अपने किरदार के अपीयरेंस को ध्यान में रखकर चुनती हूँ। मेरे पूरे लुक और मेकअप में होने वाले बदलाव पर

ध्यान दिया जाता है, क्योंकि अंगूरी कई दर्शकों के साथ और खासतौर से महिलाओं और होममेकर्स के साथ जुड़ाव

बनाती है। मैं जो ज्वेलरी चुनती हूँ, उनमें खूबसूरत डिजाइनों को पारंपरिक एवं आधुनिक सौंदर्य के साथ सँजोया

जाता है, ताकि कम्प्लीट लुक उभर सके।‘‘उन्होंने आगे कहा, ‘‘हाल ही में, मैं गणेश चतुर्थी का जश्न मनाने के लिये अपने होमटाउन इंदौर गई थी और अपनी इस यात्रा के दौरान मैंने ऐसे कपड़े पहनने पर ध्यान, जो हल्के होने

के साथ ही चटकीले हों और इसमें मैंने कम से कम ऐक्सेसरीज का इस्तेमाल किया। पहले दिन मैंने लेमन-येलो

रंग की साड़ी पहनी जो इंदौर खुली धूप वाली क्लाइमेट के लिये परफेक्ट थी। शाम में मैंने अपने लुक को ड्रीमी और आकर्षक बनाने के लिए सफेद रंग का लहँगा पहना, जिस पर मिरर वर्क किया गया था। फैब्रिक पर फाॅइल मिरर और डोरी का काम किया गया था, जबकि ब्लाउज को बेहद सिम्पल एवं चमकीला रखा गया था। अगले दिन, मैंने फुल स्लीव्ड ब्लाउज के साथ चटकीले गुलाबी रंग का आउटफिट पहनकर त्योहारों का जश्न मनाने का फैसला किया। मुझे खुशी है कि लोगों को मेरी स्टाइलिंग पसंद आई और उन्होंने इसकी तारीफ की।


Shubhangi Atre

ये भी पढ़ें -



bottom of page