top of page

मुंबई| हर्षिता गौर एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर है, जिन्हे 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर में काम करने से जाना जाता है। इनका जन्म 12 अक्टूबर 1992 को दिल्ली में हुआ। हर्षिता गौर ने एमिटी यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियर की पढाई पूरी कर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। हर्षिता गौर एक अच्छी कथक नृत्यांगना भी है।


हर्षिता ने 2013 से 2016 तक टीवी सीरियल सड्डा हक में संयुक्ता अग्रवाल की भूमिका निभाई।

हर्षिता ने 2019 में तेलगु फ़िल्म फलकनुमा दासी में काम किया इसके बाद हॉटस्टार की फिल्म कानपुरिये में बुलबुल का किरदार निभाया। हर्षिता ने ब्लैक कॉफी, एक आदमी, मिर्जापुर, सेक्रेड गेम्स 2, पंच बीट और सदा खुशी खुशी वेब सीरीज में काम किया है।

2023

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page