top of page

2024 का चुनाव स्थिरता और अस्थिरता के बीच का चुनाव है - प्रधानमंत्री मोदी

8 Apr 2024

आज प्रधानमंत्री ने बस्तर और चंद्रपुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया

बस्तर | आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर और महराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीटों पर दो अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित किया | प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि "2024 का लोकसभा चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच का चुनाव है। एक ओर भाजपा-NDA है, जिसका ध्येय है- देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो। तो वहीँ दूसरी ओर दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है- जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ।"


प्रधानमंत्री ने देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बारे में कहा कि "राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है।"


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं किसी शाही परिवार में पैदा होकर इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बना। मैं एक गरीब परिवार में जन्म लेकर, आपके बीच रहकर, यहां तक पहुँचा हूँ। प्रधानमंत्री ने बस्तर में कहा कि वे हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाना चाहते हैं और वे इस बात के लिए द्ढ़ संकल्पित हैं |


प्रधानमंत्री ने कहा कि "इस रामनवमी, अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे।" उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज हैं, इस बात का पता उनके रवये से चलता है | कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकरा दिया और कांग्रेस के जिन नेताओं ने इस कदम को गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया।


प्रधानमंत्री ने जनसभा में बैठी जनता से कहा कि "2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे। किन्तु उन्होंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं।


बस्तर छत्तीसगढ़ राज्य की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित लोकसभा सीट है | इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार घोषित किया है | वहीँ महराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट पर कोई आरक्षण नहीं है | सुधीर मुगंतीवार इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं | दोनों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है |


कल माननीय प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बलाघाट में दो जनसभाओं और शाम 6:30 बजे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक रोड शो करेंगे |

bottom of page