top of page

जी-20 को मेहमानों का आगमन शुरू

8 Sept 2023

नाइजीरिया के राष्ट्रपति के बाद मॉरिशस के पीएम भी पहुंचे

नई दिल्ली| जी-20 समिट के लिए विदेशी मेहमानों का भारत आना शुरू हो गया है। गुरुवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ समिट के लिए पहुंच गए। इससे पहले बुधवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति अहमद तिनुबु भारत पहुंचे थे। बता दें कि नौ और दस सितंबर को शिखर सम्मेलन के लिए कई राष्ट्रों के प्रमुख भारत में मौजूद होंगे। सभी के स्वागत की तैयारी पूरी है और अब उन मंत्रियों की लिस्ट सामने आई है, जो विदेशी नेताओं को एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रिसीव करेंगे, जबकि ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का स्वागत अश्विनी चौबे करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से अलग-अलग केंद्रीय राज्य मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो एयरपोर्ट पर विदेशी राष्ट्राप्रमुखों को रिसीव करेंगे। जी-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है, यहां भारत मंडपम में जी-20 से जुड़ी सभी बैठकें होंगी। नौ और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें तमाम सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, आमंत्रित संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे।


भारत पिछले एक साल से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इस शिखर सम्मेलन के साथ ये कार्यकाल खत्म हो रहा है। उधर, भारत पहुंचे पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने समिट की थीम- वन अर्थ, वन फैमिली एंड वन फ्यूचर के लिए कहा कि मुझे लगता है कि इससे बेहतर थीम हो ही नहीं सकती थी, जिसे भारत ने चुना है। इसे संस्कृत के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ से लिया गया है। जुगनौथ ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को देखते हैं तो यह और भी प्रासंगिक है, क्योंकि एक देश जो करता है, उसका असर न केवल उस देश पर बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ता है, इसलिए हमें सामूहिक रूप से यह दिखाना होगा और हमें सामूहिक रूप से इस पर काम करना होगा। हम में से हरेक का कर्तव्य है कि हम ग्रह को बचाएं और पूरी आबादी को बचाएं।


आज पहुंचेंगे राष्ट्रपति बाइडेन, साथ चलेगा 60 गाडिय़ों का काफिला


अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने के लिए शुक्रवार नई दिल्ली पहुंचेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और उससे इतर मोदी और अन्य विश्व नेताओं के साथ उनकी बैठकें और बातचीत रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा तय कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत संचालित होंगी। 80 वर्षीय बाइडेन की पत्नी कोविड पॉजिटिव हुई हैं, जिसके बाद सोमवार और मंगलवार उनका कोविड परीक्षण किया गया, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह रिसीव करेंगे। भारत दौरे के दौरान बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।


दिल्ली की सडक़ों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी उनका ही होगा, जिसमें 55-60 गाडिय़ां शामिल होंगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के लिए दुनिया की सबसे सेफ कार ‘द बीस्ट’ को भी भारत लाया जा रहा है। इसी कार में बैठकर वह जी-20 समिट के लिए जाएंगे। वह आईटीसी मौर्य होटल में रुकेंगे। शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचने के साथ ही वह उसी दिन उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जी-20 के एजेंडे, विशेष रूप से आर्थिक सहयोग और बहुपक्षीय निवेश के अवसरों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस बात की बहुत कम संभावना है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन जलवायु और चल रहे यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे।


कल जी-20 के सत्रों में हिस्सा लेंगे प्रेजिडेंट


शनिवार का दिन भी बाइडेन के लिए काफी व्यवस्त रहेगा। इस दिन भी वह पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद, वह जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दो महत्त्वपूर्ण सत्रों ‘वन अर्थ’ और ‘वन फैमिली’ में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त वह वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी पर केंद्रित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिन का समापन अन्य जी-20 नेताओं के साथ रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page