
16 May 2023
एक परिवार के तीन अन्य लोग भी हुए घायल
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | अवैध नल कनेक्शन काटने के बाद नियमित करने की प्रक्रिया के लिए पहुंचे पीएचई कर्मचारियों पर 2 लोगों ने हमला कर दिया। कर्मचारियों के साथ एक परिवार के 3 सदस्य भी घायल हुए हैं।
नगर निगम पीएचई विभाग द्वारा शहर में अवैध नल कनेक्शन काटने का काम किया जा रहा है वही वैद्य करने की प्रक्रिया भी की जा रही है। पिछले दिनों जूना सोमवारिया क्षेत्र में कनेक्शन काटे गए थे मंगलवार को पीएचई कर्मचारी शाकिर पिता साबिर हुसैन (हेल्पर), प्लंबर राजेश पिता इंदर सिंह पवार और साथी कर्मचारी सुनील पिता अंबाराम माली वैद्य प्रक्रिया के लिए क्षेत्र में पहुंचे थे। मदीना कॉलोनी में काम किया जा रहा था उसी दौरान अजरिया और काला नमक दो भाई हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक परिवार की महिला बी पति अशरफ उसका बेटा इस्माइल और रफीक पिता अब्दुल करीम भी बदमाशों के हमले का शिकार हो गए। पीएचई कर्मचारियों पर हमले की जानकारी लगते ही अधिकारी और अपर आयुक्त नीता जैन मौके पर पहुंच गए थे। घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और मामले की जीवाजी गंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस मामला दर्ज कर हमला करने वालों की तलाश कर रही है।