top of page

India News: ग्वालियर में अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का भूमिपूजन

16 Oct 2022

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया शिलान्यास

मालवा हेराल्ड | आज केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अत्याधुनिक टर्मिनल भवन का भूमिपूजन किया | इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा भविष्य में ग्वालियर एअरपोर्ट देश के सबसे अच्छे हवाईअड्डों में से एक होगा | उन्होंने कहा हवाई अड्डे में २५००० वर्ग मीटर का बिल्ट-अप एरिया है जिसमें १ लाख ६० हज़ार यात्रियों से ११ लाख यात्रियों का क्षमता विस्तार किया गया है। यह हवाई अड्डा २.५ गीगावाट सोलर पावर के साथ ग्रीन एनर्जी से संचालित है | राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल में १४०० से अधिक यात्रियों की क्षमता है। यहां कार्गो टर्मिनल भी है जो ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी MSME और लघु उद्योगों के उत्पादों को विश्वभर में भेजने के काम आएगा।


केन्द्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत तेज़ी से विकास हुआ है। आज प्रतिदिन ३७ किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होता है। प्रधानमंत्री मोदी नगर विमानन क्षेत्र में उड़ान योजना लेकर आए जिससे २-टीयर और ३-टीयर शहरों के बीच हवाई संपर्क बढ़ा और आज एक करोड़ लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page