
16 Aug 2023
कैथल में कांग्रेस सांसद सुरजेवाला का बयान
कैथल| कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया। सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं। सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भडक़ गई। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र कर कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। दरअसल, सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
यहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं। जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने कहा कि आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें श्राप देता हूं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुरजेवाला के बयान पर कहा- राक्षस प्रवृत्ति वाले परिवार में जन्मा व्यक्ति ही इस तरह की सोच सकता है और इस तरह के बयान दे सकता है। यह एक असंसदीय भाषा है और इस पर जरूर संज्ञान लिया जाएगा।
किरण चौधरी भी साथ नजर आईं
सुरजेवाला ने जब यह बयान दिया तो उस दौरान मंच पर उनके साथ कांग्रेस नेता किरण चौधरी भी उपस्थित रहीं। दोनों ने कैथल में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।