top of page

कनाडा ने भारत के साथ व्यापार वार्ता रोकी

3 Sept 2023

जस्टिन ट्रूडो सरकार ने बिना वजह बताए लिया निर्णय

नईदिल्ली| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने पिछले महीने भारत के साथ व्यापार वार्ता पर रोक का लगा दी। खुद कनाडा ने भारत से इस संबंध में अनुरोध किया था। यह वार्ता ऐसे समय में रोकी गई है, जब कनाडाई पीएम ट्रूडो जी20 समिट के लिए नई दिल्ली आने वाले हैं। कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने भी वार्ता रोके जाने की पुष्टि की है।


ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक ईमेल बयान में कहा, कनाडाई पक्ष ने भारत के साथ तेज प्रगति वाले व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत को ‘विराम’ देने का सुझाव दिया है। हालांकि मुझे सटीक कारण की जानकारी नहीं है, लेकिन सबसे अधिक संभावना है कि वार्ता पर ‘विराम’ दिए जाने से हितधारकों के साथ अधिक परामर्श किया जा सकेगा।


मई में ओटावा दौरे पर गए थे उद्योग मंत्री पीयूष गोयल


मई में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ओटावा का दौरा किया था और दोनों पक्षों ने काफी उम्मीद जताई थी। एनजी ने कहा कि वे शीघ्र-प्रगति समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक प्रारंभिक सौदा होगा, जो अर्थव्यवस्था-व्यापी समझौते के बजाय कुछ उद्योगों पर केंद्रित होगा। उन्होंने उस समय कहा था, इसमें कई साल नहीं लगेंगे।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page