top of page

इंडिया गठबंधन के संचालन के लिए बनी समितियां

2 Sept 2023

किन कमेटियों में कितने मेंबर, देखिए डिटेल

मुंबई। देश के 26 विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव एलाएंस (इंडिया) ने मुंबई में दो दिन से चल रही बैठक के आज अंतिम दिन 14 सदस्यीय समन्वय एवं चुनाव रणनीति समिति, 19 सदस्यीय प्रचार समिति के साथ ही मीडिया तथा सोशल मीडिया के लिए समितियों का गठन किया।


‘इंडिया’ गठबंधन ने समन्वय एवं चुनाव रणनीति समिति में जिन 14 सदस्यों को शामिल किया गया है, उनमें कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार, द्रविण मुन्नेत्र कषगम के टी आर बालू, झारखंड मुक्ति मोर्चा( झामुमो) के हेमंत सोरेन, शिव सेना के संजय राउत, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, आम आदमी पार्टी(आप) के राघव चड्डा, समाजवादी पार्टी (सपा)के जावेद अली खान, जनता दल यू के लल्लन सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)की मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)ने अब तक अपने सदस्य का नाम नहीं दिया है।


प्रचार समिति में कांग्रेस के गुरदीप सिंह सप्पल, जनता दल यू के संजय झा, शिव सेना के अनिल देसाई, राजद के संजय यादव, राकांपा के पी सी चाको, झामुमो के चंपई सोरेन, समाजवादी पार्टी के किरनमोय नंदा, ‘आप’के संजय सिंह, माकपा के अरुण कुमार, भाकपा के बिनाय विश्वम, नेशनल कांफ्रेंस के सेवानिवृत न्यायाधीश हसनैन मसूदी, आरएलडी के शाहिद सिद्दीकी, आएसपी के एन के प्रेमचंद्रन, एआईएफबी के जी देवराजन, भाकपा एमएल के रवि राय, सीसीके के तिुरुमल्लवन, आईयूएमएल के के एम कादर मोइद्दीन, केरला कांग्रेस एम के जोस के मणि शामिल हैं। इस समिति के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अभी नाम नहीं दिया है।


मीडिया के लिए बनी कार्यकारी समिति में कांग्रेस के जयराम रमेश, राजद के मनोज झा, शिव सेना के अरविंद सावंत, राकांपा के जितेंद्र अहवद, ‘आप’ के राघव चड्ढा, जद यू राजीव रंजन, माकपा के प्रांजल, सपा के आशिश यादव, झामुमो की सुप्रिया भट्टाचार्य तथा आलोक कुमार, जनता दल यू के मनीष कुमार, सपा के राजीव निगम, भाकपा के भालचंद्रन कांगो, नेशनल कांफ्रेंस के तनवीर सािदक, प्रशांत कनोजिया, एआईएफबी के नरेंद्र चंटर्जी, भाकपा एमएल की सुचेता दे, पीडीपी के मोहित भान हैं। तृणमूल कांग्रेस से अभी नाम आया है। गठबंधन ने शोध कार्य के लिए भी रिसर्च ग्रुप बनाया है और इसमें कांग्रेस के अमिताभ दुबे, राजद के सुबोध मेहता, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी, जद-यू के केसी त्यागी, झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू ,‘आप’ की जसमीन शाह, सपा के आलोक रंजन, नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी दर तथा पीडीपी के के एडवोकेट आदित्य शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस से अभी नाम नहीं आया है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page