
18 Aug 2023
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना
श्रीनगर| कांग्रेस से अलग होकर डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी बनाने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। इससे पहले जेएनयू की छात्रसंघ नेता शहला राशिद का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए डिवेलपमेंट को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गुलाम नबी आजाद का वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला का है। आजाद नौ अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे। वीडियो में आजाद कहते हैं कि इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कनवर्ट हो गए।
आजाद कहते हैं कि कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित थे। फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान बन गए। इस दौरान आजाद ने लोगों से भाइचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने राजनीति से धर्म को जोडऩे वाले लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति में जो मजहब का सहारा लेता है, वह कमजोर है, जिसको खुद पर विश्वास होगा, वे मजहब का सहारा नहीं लेगा। जो सही आदमी है, वह यह बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, कैसे डेवलपमेंट लाऊंगा, लेकिन जो कमजोर है, वह यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं या मुसलमान हूं, इसलिए मुझे वोट दो।