
26 Aug 2023
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान
नई दिल्ली| दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नया बैंक अकाउंट खोलने की अनुमति दी, क्योंकि उनके पुराने अकाउंट को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच कर दिया है। भारी सुरक्षा के बीच पेश हुए सिसोदिया ने कोर्ट से अनुमति मांगी कि नया अकाउंट खोलने के लिए उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी जाए। विशेष जज एमके नागपाल ने सिसोदिया को नए अकाउंट के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी।
कोर्ट ने यह भी कहा कि नए बैंक अकाउंट का ब्यौरा ईडी को भी उपलब्ध कराया जाए। इस पर सिसोदिया ने कहा कि वे सबकुछ जानते हैं, यह भी कि मैं कितनी रोटी खाता हूं। कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी से कहा कि इस केस में आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं।