
26 May 2023
कल ही छोटे भाई का 12वी की परीक्षा का परिणाम आया था
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | छोटे भाई का परीक्षा परिणाम आने के बाद इंजीनियरिंग कर रहे छात्र ने रात में फांसी लगा ली। शुक्रवार सुबह पिता ने उसका शव फंदे पर लटका देखा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
मक्सी रोड गोपालपुरा में रहने वाला पवन पिता विनोद अमोदिया 22 वर्ष इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसके छोटे भाई का कक्षा बारहवीं का रिजल्ट आया था, भाई को अच्छे नंबर नहीं आने पर पवन ने उसे काफी समझाया और आगे से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। जिसके बाद वह रात को अपने कमरे में चला गया। सुबह काफी देर तक नहीं जागा तो पिता उसे जगाने के लिए पहुंचे पवन रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था। माधव नगर पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम किया गया है फिलहाल आत्महत्या किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है | गम के माहोल में परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं | पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना का कारण सामने आ पाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।