top of page

India News: वन्दे भारत एक्सप्रेस में लगी आग

17 Jul 2023

भोपाल से हज़रत निजामुद्दीन जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन

भोपाल। रानी कमलापति से हज़रत निज़ामुद्दीन की ओर जाने वाली 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस में आज अचानक आग लग गई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार कोच सी-14 में बैट्री के पास से धुआं उठ रहा था। इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी।


घटना मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन के पहले की बताई जा रही है।घटना के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौक़े पर पहुँची। ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से सुबह 5.40 पर चली थी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पानी लेकर पहुँचे। इसके बाद दमकल की टीम मौक़े पर पहुंची।


रेलवे की टीम अधिकारियों के साथ मौक़े पर मौजूद है। ट्रेन की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया जाएगा।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page