top of page

India News: उज्जैन नगर पालिक निगम एमआईसी का नए सिरे से गठन

1 Jun 2023

दस महिनों के इंतज़ार के पूरे दस सदस्यों की घोषणा

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | आज महापौर मुकेश टटवाल ने उज्जैन नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्यों के नामों की घोषणा की | इससे पहले अगस्त 2022 में पांच एमआईसी सदस्य बनाए गए थे | कुछ पूर्व सदस्यों के विभाग में फ़ेरबदल किया गया है | महापौर कार्यालय से जारी सूची के अनुसार वार्ड क्रमांक 38 से अनिल गुप्ता को सामान्य प्रशासन विभाग, वार्ड क्रमांक 20 से प्रकाश शर्मा को जलकार्य एवं सीवरेज विभाग, वार्ड क्रमांक 6 से शिवेन्द्र तिवारी को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग, वार्ड क्रमांक 23 से रजत मेहता को राजस्व विभाग, वार्ड क्रमांक 54 से सुगनबाई वाघेला को वित्त एवं लेखा विभाग, वार्ड क्रमांक 36 से दुर्गा चौधरी को विद्युत् एवं यांत्रिकी विभाग, वार्ड क्रमांक 28 से सत्यनारायण चौहान को स्वछता एवं ठोस अपशिष्ट विभाग, वार्ड क्रमांक 46 से कैलाश प्रजापत को यातायात एवं परिवहन विभाग, वार्ड क्रमांक 25 से डॉ योगेश्वरी राठौर को योजना एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग एवं वार्ड क्रमांक 39 से जितेन्द्र कुंवाल को शहरी गरीबी उपशमन विभाग दिया गया है |


इन सदस्यों के नाम की सूची आज दस महिनों के लंबे अंतराल के बाद जारी हुई है | सूत्रों के अनुसार देरी का कारण सांसद एवं विधायक की पसंद के नामों पर रजामंदी नहीं होना बताया जा रहा है | खैर देर सबेर जारी हुई सूची से कार्यों का बटवारा ठीक से हो पायेगा और आपसी समंजस्व से मिलकर काम करने से शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी | एमआईसी सदस्यों इस सूची में शामिल अधिकतर नाम वरिष्ठ पार्षदों के हैं |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page