top of page

14 Aug 2023
आजादी के अमृत महोत्सव में गूंजे भारत माता की जय और वंदेमातरम् के नारे
श्रीनगर| जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा रैली निकाली। रैली डल झील के किनारे से होते हुए एसकेआईसीसी से बॉटनिकल गार्डन तक निकाली गई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम् के नारे गूंजे। रैली में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के आसमान में हर तरफ तिरंगे लहरा रहे हैं।
वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिन्होंने कश्मीर के लोगों के दिलों में एकता का जोश भर दिया है। घाटी के युवा अपने हाथों में तिरंगे को शान से उठा रहे हैं। मेरी माटी-मेरा देश और हर घर तिरंगा लोगों में एकजुटता की भावना को और बढ़ा रहा है।
bottom of page