top of page

India News: भेरुगढ़ जेल में स्वास्थ्य शिविर एवं आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन

30 May 2023

चिकित्सकों द्वारा सभी बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | आज उज्जैन के भेरुगढ़ स्थित केन्द्रीय जेल में समस्त पुरूष एवं महिला बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया | स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात चिकित्सकों द्वारा उपचार परामर्श भी दिया गया। उज्जैन जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने मालवा हेराल्ड संवाददाता को बताया कि गत दिनों जेल में मुस्कान मानव सेवा समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जेल परिसर के सभी पुरूष एवं महिला बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया, साथ ही बन्दियों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गई।


जेल अधीक्षक द्वारा शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी/पैरामेडिकल स्टाफ/डॉ अमर

राठौर, होम्यापैथिक चिकित्सक डॉ श्वेता गुजराती, डॉ सिद्धार्थ मरोठिया आदि मौजूद थे।


इस प्रकार जेल परिसर में बन्दियों के लिये आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन भी किया गया। कैदियों को नि:शुल्क आध्यात्मिक किताबें भी वितरित की गई। इस अवसर पर उप अधीक्षक रविशंकर सिंह, जसमन डाबर, सहायक अधीक्षक सुरेश गोयल, प्रवीण कुमार मालवीय तथा समस्त स्टाफ मौजूद था।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page