top of page

India News: गौवंश के अवशेष मिलने पर हिन्दूवादी संगठन का चक्काजाम

29 May 2023

राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-कोटा के तराना फंटा पर किया चक्काजाम

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | माकडोन में गौवंश की हत्या कर दी गई और अवशेष फेंक दिये गये। सोमवार सुबह मामला सामने आने पर हिन्दूवादी संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा। चक्काजाम कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। एसडीएम के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।


ग्राम टुकराल-वीरमखेड़ी मार्ग पर गौवंश के अवशेष दिखाई देने पर ग्रामीण एकत्रित हो गये थे। हिन्दूवादी संगठन भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गया था। गौवंश के अवशेष मिलने और लोगों का आक्रोश बढऩे की सूचना पर टीआई केके तिवारी टीम के साथ पहुंचे और मामला शांत करने का प्रयास किया, लेकिन हिन्दूवादी संगठन ने कलेक्टर-एसपी को बुलाने की मांग करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर-कोटा, तराना फंटा पर चक्काजाम कर दिया। स्थिति को संभालने के लिये तराना एसडीएम राजेश बोरासी, तहसीलदार अनिरूद्ध मिश्रा पहुंचे। उन्होने हिन्दूवादी संगठन और ग्रामीणों से चर्चा कर चार दिनों में मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ घंटे बाद मामला शांत हुआ और चक्काजाम खुलवाया गया। बताया जा रहा है कि अवशेष करीब 3-4 पशुओं के थे, मामले में माकडोन पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज किया है। अवशेष की मौके पर पशु चिकित्सको की टीम को बुलाकर सेम्पल लिये गये है। जांच रिपोर्ट आते ही मामले में धारा बढ़ाई जाएगी।


हिन्दूवादी संगठन के साथ ग्रामीणों ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम किया था। जिसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी। राष्ट्रीय मार्ग के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले मार्ग भी जाम के चलते ब्लॉक हो गये थे। हिन्दूवादी संगठन का कहना था कि घौंसला में पशु हाट लगाया जाता है, उसे भी बंद किया जाना चाहिये।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page