
16 Aug 2023
मलबे में दबे 7 लोग, दो की मौत, पांच को सुरक्षित निकाला
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में 15 अगस्त की देर शाम को एक आवासीय भवन ढहने जाने से दो लोगों की दबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के साथ तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। रात भर चले बचाव अभियान में मलबे में दबे सभी 07 लोगों को बाहर निकाला गया।
इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया एवं 05 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) जोशीमठ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती 02 गंभीर घायलों को बुधवार को सुबह हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि तीन अन्य घायलों का सीएचसी जोशीमठ में उपचार चल रहा है। वही बद्रीनाथ में बीमार एक मजदूर को भी इसी हेली एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया है।