
20 Jul 2023
पीएम मोदी ने कहा कि देश की बेइज्जती हो रही है, दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मानसून सत्र के पहले मीडिया को संबोधित किया| चर्चा के दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा का भी जिक्र किया, मोदी ने कहा कि इस प्रकार की दुखद घटनाओं से देश की बेइज्जती हो रही है और दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा|
जैसा कि विदित है मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच पिछले ढाई महीनों से हिंसक संघर्ष जारी है| हाल ही में मणिपुर की दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का एक भयावह वीडियो सामने आया है| प्रधानमंत्री ने मणिपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका हृदय पीड़ा से भरा हुआ है|
प्रधानमंत्री पहली बार मणिपुर हिंसा पर बोले हैं जबकि विपक्ष लंबे समय ने प्रधानमंत्री के इस विषय पर बात ना करने पर सवाल उठा रहा है| मानसून सत्र में विपक्ष की ओर से राहुल गाँधी संसद में नहीं रहेंगे| विपक्ष सरकार पर मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर विस्तार से चर्चा करने का दवाब बना सकता है|