
27 Jul 2023
सीकर में करेंगे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राजस्थान के सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे| मोदी सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित करेंगे|इसके अलावा वे यूरिया गोल्ड का भी लांच करेंगे| पीएम-किसान योजना के तहत आज लगभग 17000 करोड़ रूपये की 14वी किस्त भी जारी की जाएगी|
प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन और सात मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे| प्रधानमंत्री छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालय तिवरी, जोधपुर का भी उद्घाटन करेंगे| प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क(ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किये जाने की योजना का शुभारंभ भी करेंगे|
इसके पश्चात प्रधानमंत्री गुजरात के लिए निकल जायेंगे, वे राजकोट में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ 860 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे|