
26 Aug 2023
बंगाल के विश्विद्यालयों और कालेजों में बढ़ते उत्पीडऩ को लेकर गवर्नर ने मांगी मदद
कोलकाता| पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने राज्य के विश्वविद्यालयों और कालेजों में रैंगिंग रोकने के लिए इसरो से मदद मांगी है। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गवर्नर बोस ने इसरो के चेयरमैन एस.सोमनाथ से बात की है। उनसे ऐसी तकनीकी मदद की मांग की है, जिससे रैगिंग को प्रभावशाली तरीके से रोका जा सके। बयान में कहा गया कि चंद्रयान 3 की सफलता के बीच इसरो ने राज्य के विश्वविद्यालयों में रैगिंग रोकने के लिए एडवांस तकनीक से सहयोग का प्रस्ताव दिया है। गवर्नर ने हैदराबाद स्थित एडवांस डाटा प्रोसेसिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों से भी बात की है। यह संस्था इसरो की ही लैबोरेट्री है। राजभवन ने बयान जारी कर कहा कि वे एक ऐसी तकनीक विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालयों में रैगिंग को रोका जा सके। इसके लिए वह कई स्रोतों का इस्तेमाल करेगा, जैसे वीडियो एनालिटिक्स, इमेज मैचिंग, ऑटोमेटिक टारगेट रिकॉग्निशन और रिमोट सेंसिंग।
दो सप्ताह पहले ही जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने दूसरे मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे रैगिंग को वजह बताया गया था। माना जा रहा है कि रैगिंग के मामलों के चलते ही गवर्नर ने तेजी से इसके खिलाफ कदम उठाने का फैसला लिया है। पुलिस की जांच में बताया गया कि यूनिवर्सिटी के कई छात्रों और प्रोफेसरों ने माना है कि यहां रैगिंग बड़ा मसला है। छात्र के आत्महत्या की भी यही वजह थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अब तक 13 पूर्व और वर्तमान छात्रों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।