
19 Aug 2022
फिर दिया अजीबोगरीब बयान
नई दिल्ली/मालवा हेराल्ड/शुभम ताम्रकार | भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से हाथ मिलाने के फ़ैसले से काफ़ी नाराज़ दिखे, उन्होंने अपनी नाराजगी एक विवादित बयान देकर जाहिर की | पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना "किसी भी समय बॉयफ्रेंड बदलने वाली विदेशी महिलाओं" से की । ANI को दिये इस बयान को विडियो के माध्यम से देखा जा सकता है |
विजयवर्गीय ने कहा - “जब मैं कुछ दिनों के लिए विदेश में था, तो किसी ने कहा कि यहां की महिलाएं कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। बिहार के मुख्यमंत्री भी ऐसे ही हैं, हम कभी नहीं जानते कि वह किसका हाथ पकड़ सकते है या छोड़ सकते है |" हम आपको ये बताना चाहेंगे कि विजयवर्गीय कुछ दिनों पहले ही अमेरिका गये थे, उन्होंने इसकी तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं | विजयवर्गीय वहाँ भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे |
वहीँ दूसरी ओर कांग्रेस उनके इस बयान को महिलाओं के सम्मान से जोड़ रही है | कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर विडियो शेयर करते हुए लिखा "महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाने वाले भाजपा महासचिव का एक उदाहरण"।