
11 Jun 2023
दस दिनों से अनशन कर रहे सोमेश्वर पाटीदार को ज्युस पिलाकर अनशन किया समाप्त
कुक्षी.दैनिक मालवा हेराल्ड । कुक्षी को जिला बनाने हेतु दिनांक 31 मई 2023 से "कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन" प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार के अनिश्चितकालीन उपवास का दसवें दिन समापन किया गया।
ज्ञात हो कि सोमेश्वर पाटीदार पिछले दस दिनों से सिर्फ जल ग्रहण कर उपवास पर थे। इस आंदोलन के समर्थन में हर कोई एक तरफा समर्थन कर रहा था, चाहे सभी राजनैतिक दल हो, धर्म हो, समाज हो, या फिर कोई भी संगठन हो, सभी एक सुर में इस सर्वहितेषी मांग का समर्थन कर रहे थे।इस अनशन को समाप्त करने हेतु अनेकों बुद्धिजीवियों ने असफल प्रयास किये। यहा तक की कुक्षी के प्रशासनिक अमले ने भी नवें दिन सोमेश्वर पाटीदार से चर्चा कर अनशन समाप्त करने का असफल आग्रह किया, पर पाटीदार ने अपना अनशन जारी रखा। पिछले दस दिनों में अनशन की वजह से पाटीदार के स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने लगी। अचानक बड़ी समस्या उत्पन्न होने तक कि बात डॉक्टरों के टीम ने मय रिकार्ड कही। जिसे चिकित्सकों के दल ने पाटीदार के स्वास्थ्य को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया था। सोमेश्वर पाटीदार की गिरती हालत को देखते हुए पूर्वमंत्री व कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने भी चिंता जताते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से कुक्षी को जिला बनाने का आग्रह किया। साथ ही सोमेश्वर पाटीदार से भी आग्रह किया कि, वह अपना अनशन समाप्त करें। विधायक हनी बघेल के आग्रह पर धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार अपने कांग्रेस के दल के साथ अनशन स्थल कुक्षी पहुँचे। जहां सोमेश्वर पाटीदार से मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस की सरकार आते ही सर्वप्रथम कुक्षी को जिला घोषित करने का लिखित आश्वासन पत्र सोंपकर अपने हाथों से ज्युस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया।
आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने सभी उपस्थित जनों व आंदोलन के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगी, समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, आज सभी के आग्रह पर अनशन समाप्त कर रहा हूँ, लेकिन जब तक कुक्षी जिला नही बनेगा, तब तक अन्न का त्याग करता हूँ, इस दौरान सिर्फ जल फल फ्रूट ही ग्रहण करूँगा।
सत्तापक्ष की जनहितैषी मांग की उपेक्षा के बीच आज विपक्ष व आंदोलन के सहयोगियों की बात रख अनशन समाप्त करता हूँ।