
26 Aug 2023
उनकी जमानत रद्द की जाए
नई दिल्ली। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में फिर से जेल जाएंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है। जमानत रद्द करने को लेकर सीबीआई द्वारा लगाई गई अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 17 अक्तूबर तक टाल दी है। शुक्रवार को इस मामले पर शीर्ष अदालत में सुनवाई हुई। किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देते हुए लालू यादव की ओर से सीबीआई की अर्जी का विरोध किया। इसके जवाब में जांच एजेंसी ने कहा कि लालू फिट हैं, वह बैडमिंटन खेल रहे हैं। उनकी जमानत रद्द की जाए। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान लालू यादव की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीबीआई की अर्जी का विरोध किया। इसके जवाब में सीबीआई की ओर से एएसजी ने कहा कि लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं। ऐसे में उनकी जमानत रद्द होनी चाहिए।