
30 Aug 2023
तेजस्वी ने साधा निशाना
पटना| 31 अगस्त से मुंबई में शुरू होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को मुंबई पहुंच गए। इससे पहले मुंबई निकलते वक्त लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। लालू प्रसाद ने कहा कि हम लोग मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी (गले) पर चढऩे जा रहे हैं। लालू ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़े हुए हैं और उन्हें हटाना है।
वहीं, तेजस्वी ने जाति आधारित गणना को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्यों नही जातीय जनगणना कराती है? उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना से ही पता चलेगा कि किसकी स्थिति कैसी है। इस बीच खबर है कि मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति भी नामित की जा सकती है।