
22 Aug 2023
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "एनआरसी न होने दी, न होने दूंगी"
कोलकाता| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। सीएम ममता ने कहा कि हम केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। इसके साथ ही सांप्रदायिकता को लेकर उन्होंने कहा कि मैं धर्म के आधार पर किसी भी तरह की दुश्मनी के खिलाफ हूं। एनआरसी पर बोलते हुए ममता ने कहा कि असम में कई लोगों के नाम एनआरसी की लिस्ट में नहीं आए। हम एनआरसी के खिलाफ बंगाल में प्रदर्शन कर रहे थे और मेरे खिलाफ इसे लेकर असम में एफआईआर दाखिल की गई। उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल में एनआरसी नहीं होने दी और न कभी होने दूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं।
ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल में टीएमसी के खिलाफ कांग्रेस और माकपा का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि मोदी जी छह महीने ही रहेंगे। उन्हें हटाने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे। ममता ने कहा कि मैं इंडिया के साथ हूं। सीएम ने कहा कि बीजेपी हिंदू धर्म को बेचने की कोशिश कर रही है। वे स्वामीजी से बड़े हिंदू नहीं हैं। बेलूर मठ में आप देखिए कि यहां अभी भी एक दरगाह है।