top of page

पदोन्नति को भी नियुक्ति बता प्रचारित करते हैं मोदी

29 Aug 2023

कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने पीएम पर साधा निशाना

नई दिल्ली| कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह सरकारी कर्मचारियों को प्रोमोशन पत्र बांटते हैं और फोटो खिंचवाकर इसे भी सरकारी नौकरी देने के रूप में प्रचारित करते हैं। श्री खडग़े ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचार पर भरोसा करते हैं। स्थिति यह है कि सरकारी कर्मचारियों को प्रोमोशन पत्र बांटकर उसे भी नौकरी देने के रूप में प्रचारित करते हैं। उन्होंने कहा कि सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा कर मोदी जी हमारे युवाओं को इस तरह के ईएमआई के रूप में कुछ ह•ाार भर्ती पत्र बांट रहे हैं।



पता चला है कि इन सरकारी नौकरियों में उनके नाम भी हैं, जिनको प्रोमोशन मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी, अगर आपको युवाओं के भविष्य की रत्तीभर भी चिंता होती तो आप यह पीआर स्टंट में शामिल होकर उनकी आकांक्षाओं से खिलवाड़ नहीं करते। देश के युवा भाजपा के झूठ, जुमले और विश्वासघात को पहचान चुके हैं, और वे 2024 में इसका जवाब देंगे।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page