top of page

मूसेवाला हत्याकांड का निकला यूपी कनेक्शन

19 Aug 2023

स्थानीय नेता के फॉर्महाउस में रची गई थी साजिश

नई दिल्ली| पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश यूपी में रची गई थी। इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग के शूटर लखनऊ-अयोध्या में घूमते नजर आए थे। इन शूटरों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि शूटर अजरबैजान से डिपोर्ट किए गए सचिन बिश्नोई के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले बिश्नोई गैंग यूपी में किसी बड़े हत्याकांड को अंजाम देने वाला था, लेकिन प्लान फेल हो गया। इसके बाद शूटरों ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया।


बिश्नोई गैंग के पास पाकिस्तान से विदेशी हथियार पहुंचे थे। मूसेवाला के हत्यारों की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें शूटर विदेशी हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं। इन बंदूकों का इस्तेमाल मूसेवाला की हत्या में किया गया। बताया जा रहा है कि हथियार मिलने के बाद सात शूटर अयोध्या पहुंचे थे। यहां वे स्थानीय नेता विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर छिपे थे। फॉर्म हाउस में ही विदेशी हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग हुई थी। अब सुरक्षा एजेंसियां बिश्नोई गैंग का यूपी लिंक तलाशने में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द यूपी जाकर जांच कर सकती है।


29 मई, 2022 को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या कर दी गई थी। उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। उनकी गाड़ी को घेरकर शूटर्स ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। ये शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे। सचिन बिश्नोई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। वह लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। सचिन ने मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले शूटरों को गाड़ी मुहैया कराई थी

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page