
13 Sept 2023
कर्मचारियों के लिए नया ड्रेस कोड लागू, मणिपुरी टोपी में दिखेंगे मार्शल
नई दिल्ली| 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस पर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इस बीच, सूत्रों ने खबर दी है कि संसद के दोनों सदनों में नया ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है। मामले से परिचित लोकसभा के अधिकारियों ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के अंदर और बाहर के कर्मचारी अगले सप्ताह नए संसद भवन में जाते समय नई वर्दी पहनेंगे।
अधिकारी के मुताबिक, नई वर्दी में दोनों सदनों के मार्शलों के सिर पर मणिपुरी टोपी देखने को मिलेगी, जबकि टेबल ऑफिस, नोटिस कार्यालय और संसदीय रिपोर्टिंग अनुभागों में कार्यरत अधिकारियों के लिए कमल की आकृति वाली शर्ट तैयार की गई है। अधिकारी ने कहा कि सभी महिला अधिकारियों को नए डिजाइन वाली साडिय़ां दी जाएंगी। बता दें कि नई संसद भवन में राज्य सभा के कालीनों को भी कमल की आकृति से सजाया गया है।
ये हो रहा बदलाव
नए ड्रेस कोड के मुताबिक, मार्शल अब सफारी सूट की बजाय क्रीम रंग का कुर्ता पायजामा पहनेंगे और उनके सिर पर पगड़ी की जगह मणिपुरी टोपी होगी। पांचों विभागों के अधिकारी भी अपना हल्का नीला सफारी सूट त्याग देंगे और उसकी जगह कमल की आकृति वाली स्पोर्ट बटन-डाउन शर्ट पहनेंगे। इसके अलावा वे क्रीम रंग की जैकेट और हल्के सफेद पैंट पहनेंगे। यह मौजूदा नीले, फॉन और चारकोल रंगों की सफारी सूट की हटकर विभागों के अनुसार एक महत्वपूर्ण बदलाव होगा।
ये भी पढ़ें -
