top of page

आतंकी साजिश मामले में आठ जगहों पर छापामारी

19 Aug 2023

जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में एनआईए की कार्रवाई

श्रीनगर| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह एनआईए ने घाटी में अलग-अलग जगहों पर छापामारी की है। एनआईए ने शुक्रवार को आतंकी साजिश मामले में जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में आठ स्थानों पर छापामारी की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आरसी 5/2022/ एनआईए/ जेएमयू मामले में आठ स्थानों पर तलाशी ली गई। ये मामले भौतिक और साइबरस्पेस दोनों में साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक आतंकवादी हमले करने की योजना से संबंधित है।


उन्होंने बताया कि ये मामले आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के लिए आतंक और हिंसा के कृत्यों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। तलाशी के दौरान एनआईए की टीम ने संबधित लोगों के मोबाइल फोन, सिम कार्ड के अलावा वित्तीय लेन देन से जुड़े कुछ दस्तावेज और अन्य डिजिटल उपकरण भी अपने कब्जे में लिए हैं।


कुपवाड़ा और शोपियां में भी खंगाले ठिकाने


घाटी में जिला कुलगाम के परिवन, जिला कुपवाड़ा के करालपोरा और जिला शोपियां के चोटीगाम में चिह्नित तत्वों के घरों की तलाशी ली गई है। जिला जम्मू में शरदकालीन राजधानी के बाहरी क्षेत्र बठींडी में परवेज मीर के घर में तलाशी ली गई है। एनएआईए की एक टीम ने राजौरी में भी तलाशी ली है। पुंछ में भी एनआईए की छापामारी की सूचना है। शोपियां में मोहम्मद युसुफ वानी के घर की तलाशी ली गई है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page