
24 Aug 2022
भाजपा का सदन से वाकआउट
पटना/मालवा हेराल्ड/शुभम ताम्रकार | बिहार में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधानसभा से वाकआउट के बाद राजद और जद (यू) के सत्तारूढ़ गठबंधन ने ध्वनि मत से विश्वास मत हासिल किया | विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार की योजनाओं का श्रेय ले रही है | उन्होंने आरोप लगाया कि हर घर जल राज्य सरकार की योजना है। “ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की योजना अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के तहत शुरू की गई थी। तुम बच्चे हो, कृपया सीखो। केंद्र की यह सरकार इसके लिए श्रेय की पात्र नहीं है।"
इससे पहले विधानसभा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के तीन दामाद हैं - ईडी, सीबीआई और आईटी। उन्होंने कहा कि भाजपा इन एजेंसियों को उनपर करेगी जिन्हें झुकाया या खरीदा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा उनकी नीतीश के साथ साझेदारी चमत्कार करेगी और यह एक लंबी पारी होगी। इस बीच भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जद(यू) राज्य में कभी भी अपने दम पर कोई चुनाव नहीं जीत सका, नीतीश केवल अपना डिप्टी बदलते हैं और सीएम बने रहना चाहते हैं।