top of page

राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार

12 Oct 2023

पहले दिन की गणना में प्राप्त हुई करोड़ों रूपये की चढ़ावा राशि

चितौड़गढ़।  विधानसभा चुनाव की रणभेरी के बीच आज शुक्रवार को सीमावर्ती चितौड़गढ़ राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ धाम का भंडार खुला। चौदस के एक दिन पूर्व खोले गए सांवलिया सेठ के भंडार में करोड़ों रूपये की दानि राशि निकली। 


आपकों बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 03 दिसंबर को मतों की गणना के साथ ही चुनावी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके पूर्व आज चित्तौडगढ़ जिले में स्थित प्रख्यात कृष्णधाम सांवलिया जी में भगवान श्री सांवलिया सेठ का मंदिर फिर से चर्चाओं में आ गया। मंदिर में इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहली बार भंडार खोला गया है। हर की महिने की चौदस को श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला जाता है। इस बार भी चौदस से एक दिन पूर्व आज शुक्रवार को भंडार खोला गया। आज प्रथम चरण की गणना भी की गई। गणना में कुल 05 करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपए की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई।


ये भी पढ़ें -



bottom of page