top of page

पीएम ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

31 Aug 2023

सरहद पर सजी जवानों की कलाई

नई दिल्ली| देशभर में बुधवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में स्कूल की लड़कियों के साथ रक्षाबंधन मनाया। स्कूल की लड़कियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर छत्तीसगढ़ तक स्कूली बच्चियों ने सेना, बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को राखी बांधी।


घर से दूर तैनात होकर देश की रक्षा में लगे इन जवानों ने बच्चियों को मिठाई खिलाई और साथ में तस्वीरें क्लिक करवाईं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षाबंधन के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर कहा कि मेरे परिवार के सभी सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। बहन-भाई के अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मैं कामना करता हूं कि यह त्यौहार हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और समरसता की भावना को मजबूत करे।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page