
18 May 2023
दो थाना क्षेत्र के 6 बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को पुलिस दो थाना क्षेत्र के 6 बदमाशों के घरों पर ढोल डीजे लेकर पहुंची। पहले मुनादी कराई गई उसके बाद नगर निगम की टीम ने बदमाशों के अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया।
शहर में बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आर्थिक रूप से उनकी कमर तोड़ने के लिए पुलिस में पिछले कुछ दिनों से अनोखे अंदाज में अभियान की शुरुआत की है। बदमाशों की अवैध संपत्ति का पता नगर निगम से किया जा रहा है और सुबह 6 बजे भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी और नगर निगम की टीम ढोल डीजे के साथ बदमाशों के घरों तक पहुंच रही है। बुधवार को आगर रोड पर सुबह-सुबह डीजे ढोल के साथ पुलिस और नगर निगम के वाहनों का कारवां देख लोग समझ चुके थे कि उन्हें बदमाशों के आतंक से निजात मिलने वाली है। डीजे पर देशभक्ति गाने बज रहे थे वही ई-रिक्शा पर लगे माइक से बदमाशों की मुनादी कराई जा रही थी। चिमनगंज थाने से निकला कारवां शिव शक्ति नगर हिस्ट्रीशीटर बदमाश नीरज सिसोदिया के मकान पर जाकर रुक गया। नगर निगम की टीम अवैध निर्माण का नोटिस जारी कर चुकी थी। मकान पर बुलडोजर चलाया गया और जमींदोज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार नीरज के खिलाफ 2 दर्जन के लगभग संगीन अपराध दर्ज है। शिव शक्ति नगर से पुलिस और नगर निगम टीम सम्राट नगर पहुंची जहां आदतन बदमाशों नईम उर्फ काला, युसूफ उर्फ नवाब के साथ नाहरू उर्फ हुसैन के मकान पर जेसीबी-हथौड़े चलाए गए। तीनों बदमाशों के खिलाफ भी दर्जनों संगीन अपराध दर्ज है। बदमाशों पर हुई कार्रवाई से क्षेत्रवासियों काफी खुश नजर आ रहे थे।
--------------------------------------------
दोपहर में कोट मोहल्ला पहुंचा अमला
--------------------------------------------
चिमनगंज थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों के मकान जमींदोज करने के बाद भारी पुलिस बल और नगर निगम के वाहनों का कारवां महाकाल थाना क्षेत्र के कोट मोहल्ला पहुंचा था। यहां बदमाश जाकिर उर्फ बंटी और वसीम उर्फ मुंबईया के मकान पर जेसीबी हथौड़े चलाए गए। दोनों थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों की तलाश कार्रवाई में नीलगंगा, चिमनगंज, जीवाजीगंज, महाकाल, खाराकुआ पुलिस बल के साथ अतिरिक्त और नगर निगम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
--------------------------------------------
यह बोले एएसपी
--------------------------------------------
अपराधिक गतिविधियों में शामिल बदमाशों की अवैध संपत्तियों की जानकारी नगर निगम से मांगी जा रही है। चिमनगंज और महाकाल थाना क्षेत्र के 6 बदमाशों की संपत्ति अवैध होने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई है।
आकाश भूरिया एएसपी