top of page

India News: आरबीआई 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेगा

19 May 2023

नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे

दैनिक मालवा हेराल्ड | भारतीय रिजर्व बैंक (आर बी आई) ने शुक्रवार को 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की। हालांकि, 2,000 रुपए के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों से 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट जमा करने और/या बदलने की सुविधा देने को कहा है।


आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की भी सलाह दी है।


स्टेट बैंक ने लोगों से 2,000 रुपये के नोट अपने खातों में जमा करने और/या किसी भी बैंक शाखा में अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने के लिए कहा है। आरबीआई के बयान में कहा गया है कि एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोटों को बदलने की सुविधा 23 मई से उपलब्ध होगी।


बैंक खातों में जमा सामान्य तरीके से किया जा सकता है, ये बिना किसी प्रतिबंध के और मौजूदा निर्देशों और अन्य लागू वैधानिक प्रावधानों के अधीन रहेगा।


आर बी आई 2018-19 में ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page