
13 Sept 2023
इनकम टैक्स रेड को राजनीतिक कार्रवाई बताते हुए कहा - जनता देगी जवाब
लखनऊ| आयकर विभाग ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच के सिलसिले में बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर छापे मारे। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के रामपुर, सहारनपुर, लखनऊ, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में कुछ परिसरों की तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की जांच आजम और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कुछ न्यासों से संबंधित है।
दूसरी ओर आजम के खिलाफ कार्रवाई के मामले ने राजनीतिक विवाद का रूप भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा है कि आजम खान ईमानदार आदमी है उसे बेकार में परेशान किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को पार्टी नेता आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को ‘‘तानाशाही’’ करार देते हुए कहा कि जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में करारा जवाब देगी।
सपा ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘‘जनाब आजम खान साहब सच की आवाज हैं। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रखी, तालीम-शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय बनाया। आजम साहब सदैव फिरकापरस्त ताकतों से लड़ते रहे हैं। आज हम सब एकजुट होकर उनके साथ खड़े हैं। भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) सरकार तानाशाही एवं केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे। भाजपाई इतना याद रखें कि तानाशाहों के अहंकार का अंत अवश्य होता है, 2024 में जनता जवाब देगी।’’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बिना किसी का नाम लिए छापेमारी को लेकर सरकार पर हमला बोला। यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।’’
वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किसी के खिलाफ मामले पर जब कोई विभाग कार्रवाई करता है तो उस पर राजनीतिक व्यक्तियों को टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए। दूसरी ओर रामपुर के विधायक और आजम खान पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराने वाले आकाश सक्सेना ने आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई को सही बताया है।
ये भी पढ़ें -
