
22 Aug 2023
नहीं लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली। गदर 2 की सफलता को लेकर अभिनेता सनी देओल की हर ओर चर्चा हो रही है। इसी बीच सनी देओल ने यह ऐलान किया है कि वे अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सनी देओल का कहना है कि राजनीति में उनका मन नहीं लगता और उन्हें लगता है कि वे बतौर एक्टर देश सेवा करें, जो वे पहले से ही करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जिस सोच के साथ राजनीति में आया था वो सारे काम मैं बतौर अभिनेता रहते हुए भी कर सकता हूं। सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कह दूं और उसे पूरा न कर पाऊं तो वह मुझसे बर्दाश्त नहीं होता।
सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जाती है। अभिनेता विनोद खन्ना भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक यहीं से सांसद रहे थे। इसके बाद बीजेपी ने 2019 में सनी देओल को इस सीट से उतारा था।