
24 May 2023
इसरो के चेयरमेन सोमनाथ श्रीधर पेन्नीकर ने कहा
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | इसरो के चेयरमेन सोमनाथ श्रीधर पेन्नीकर आज उज्जैन पधारे | उन्होंने सर्वप्रथम श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन अर्चन किया | पंडित रमण त्रिवेदी ने गर्भगृह में दर्शन के दौरान मंत्रोच्चार कराते हुए उनका पूजन संपन्न कराया |
इस अवसर पर तिरुअनंतपुरम के माँ पूर्णामिका के मंदिर में माह अप्रेल में आयोजित प्रपंच महा यज्ञ पर श्रीधर सोमनाथ द्वारा "भगवान महाकाल के नाम से अंतरिक्ष में सेटेलाइट होगा" इस घोषणा का स्मरण करवाया। इसरो चेयर मेन श्रीधर सोमनाथ ने महाकाल के समक्ष दोहराया कि शीघ्र अंतरिक्ष में महाकाल के नाम से सेटेलाइट स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर सोमनाथ श्रीधर पेन्नीकर का शाल, श्रीफल, आकर्षक मोमेंटो द्वारा अभिनंदन आचार्य रमन गुरु, कुलपति सी विजय कुमार मेनन, स्वामी मुस्कुराके, शैलेंद्र व्यास, पंडित दिनेश गुरु, भारतीय ज्ञान पीठ के निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, पंडित पीयूष त्रिपाठी, आकाश वर्मा द्वारा किया गया।