
20 May 2023
नगर पालिक निगम द्वारा जनमानस के सहयोज से किया गया कोठी रोड स्थित मयूर वन में सफ़ाई कार्य
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | उज्जैन नगर पालिक निगम ने महापौर मुकेश टटवाल के मार्गदर्शन में जनता को जागरूक करने और उज्जैन को स्वछता में देश में नंबर एक पर लाने एक बेहद ही सकारात्मक पहल की है | हर शनिवार महापौर जी एवं उनकी टीम उज्जैन के किसी एक सामाजिक स्थल को चुनती है और अल सुबह वहाँ विभिन्न सामाजिक संगठनों, विद्यार्थियों की मदद साफ़ सफ़ाई करके उज्जैन वासियों को स्वछता के लिए प्रेरित करती है |
पिछले शनिवार ये टीम नरसिंह घाट पहुँची थे और आज सुबह 7 बजे सभी कोठी रोड स्थित मयूर वन पहुंचे | महापौर जी ने स्वयं नगर निगम आयुक्त के साथ झाड़ू थामते हुए स्वछता का सन्देश दिया | इस आयोजन में लोगों की खासी रूचि देखने को मिल रही है | कार्यक्रम स्थल पर शहरवासी, सामाजिक संगठन, स्कूल कॉलेज के एसोसिएशन एवं अन्य संस्थाओं के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे | चूँकि कार्यक्रम का समय सुबह 7 बजे का था इसलिए जनप्रतिनिधियों की संख्या बेहद कम थी |