top of page

India News: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तीन नेताओं ने दाखिल किया नामांकन

1 Oct 2022

प्रस्तावकों की संख्या के मुताबिक खड़गे की जीत लगभग तय

मालवा हेराल्ड | कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव १७ अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती १९ अक्टूबर २०२२ को होगी। नामांकन के दिन वरिष्ठ नेताओं और जी-२३ का समर्थन खड़गे के लिए साफ दिखाई पड़ रहा था | खड़गे गांधी परिवार के सबसे ज्यादा करीबी माने जाते हैं, ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रस्तावकों की संख्या और परिवार की पसंद से चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत तय हो गई है?


अब यह तय है कि कांग्रेस का होने वाला अगला अध्यक्ष गैर-गांधी होगा, लेकिन मलिकार्जुन खड़के का गांधी परिवार के करीब होना उन्हें जीत की तरफ ले जाता दिख रहा है | प्रस्तावकों की बात करें तो कई नेताओं ने उनका खुले तौर पर समर्थन किया है | दिग्विजय सिंह ने जहां खड़गे का नाम सामने आने के बाद नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया था तो वहीं अशोक गहलोत ने भी साफ-साफ कह दिया है कि उनका और कई वरिष्ठ नेताओं का समर्थन खड़गे के ही साथ है |


थरूर और त्रिपाठी के प्रस्तावकों में जहां इक्का-दुक्का लीडर्स थे वहीं खड़गे के प्रस्तावकों की लिस्ट में ३० बड़े नेताओं के नाम शामिल है | इनमें जी-२३ के बड़े चेहरे आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी शामिल हैं | खड़गे के साथ नेताओं की संख्या उनकी जीत का इशारा कर रही है |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page