top of page

यूक्रेन को मिलेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान

21 Aug 2023

नीदरलैंड और डेनमार्क ने की पेशकश, जल्द ही मिल सकते हैं 42 लड़ाकू विमान

यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने आज के दिन को सशक्त और अत्यंत फलदायी दिन बताया| उन्होंने नीदरलैंड, डेनमार्क और अमेरिका के प्रमुखों को धन्याद कहा| यह पोस्ट उन्होंने यूक्रेन को एफ-16 लड़ाकू विमान देने के लिए अमेरिका की मंजूरी के संदर्भ में साझा की| हाल फ़िलहाल यूक्रेन युद्ध में रूस में निर्मित मिग-29 और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों पर निर्भर है\ विशेषज्ञों के मुताबिक एफ-16 विमान में नयी तकनीक और सटीक मारक क्षमताएं हैं इसलिए वे अधिक उपयोगी हैं|



नीरदरलैंड और डेनमार्क ने रविवार को घोषणा की कि उनका देश 19 एफ-16 लड़ाकू विमान यूक्रेन को दान में देगा। बहुप्रतीक्षित घोषणा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यह देश की सेनाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अहम घोषणा है और इससे रूस का मुकाबला करने में मदद मिलेगी। नये लड़ाकू विमान देने की पेशकश यूक्रेन के एक सिनेमाघर पर रूस के मिसाइल हमले के एक दिन बाद की गई है। यूक्रेन में रूस के हमले से उत्तरी शहर चेर्नीहीव में छह साल की बच्ची सहित सात लोग मारे गए थे और लगभग 150 अन्य घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। यूक्रेनी वायुसेना को मजबूत करने के लिए जेलेंस्की महीनों से सहयोगी देशों से एफ-16 देने का अनुरोध कर रहे थे। अमेरिका ने हाल ही में नीदरलैंड और डेनमार्क को यूक्रेन को अमेरिका निर्मित लड़ाकू विमान देने की मंजूरी दी थी। इन विमानों को हासिल करने के तौर-तरीके को अंतिम रूप देने के लिए जेलेंस्की ने रविवार को दोनों देशों की यात्रा की। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘ एफ-16 निश्चित रूप से सैनिकों और नागरिकों को नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरणा देगा।


अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये लड़ाकू विमान कितनी जल्दी यूक्रेन को मिलेंगे। विमानों की आपूर्ति इस बात पर निर्भर करती है कि यूक्रेन कितनी जल्दी इन विमानों के परिचालन के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करता है। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने जेलेंस्की से बातचीत में लड़ाकू विमान देने की पेशकश की थी। रूट ने आइंडहोवेन के हवाई अड्डे पर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा था कि कुछ शर्तें पूरी होने के बाद विमानों की आपूर्ति की जाएगी। यह घोषणा रूट और जेलेंस्की द्वारा हवाई अड्डे पर एक हैंगर में खड़े दो एफ-16 लड़ाकू विमानों का निरीक्षण करने के बाद की गई। यूक्रेन लंबे समय से अत्याधुनिक लड़ाकू विमान की मांग कर रहा है ताकि उसे युद्ध में बढ़त मिल सके।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page