top of page

India News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में लगभग दो हज़ार करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण किया

6 Oct 2022

कुल २४० विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

मालवा हेराल्ड | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में करोड़ों रूपए की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। केन्द्रीय गृह मंत्री ने बारामूला में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा कि पीर पंजाल की पहाड़ियों और चेनाब व कश्मीर घाटी का यह क्षेत्र दुनिया के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर के विकास के लिए जो काम किए हैं उसकी खुशी यहां के लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई पड़ती है। उन्होने कहा कि पहले तीन परिवारों ने यहां शासन किया लेकिन इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे बड़ा काम जम्मू कश्मीर के हर गांव तक जम्हूरियत पहुंचाने का किया है। पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या सिर्फ ३ परिवार, ८७ विधायक और ६ सांसद थी लेकिन मोदी जी ने ५ अगस्त २०१९ के बाद लोकतंत्र को गांव के पंच, सरपंच, बीडीसी और जिला पंचायत तक पहुंचा कर ३०००० लोगों को जम्हूरियत से जोड़ने का काम किया है। पहले गरीबों का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, मोदी जी ने तय किया है कि गरीबों का पैसा गरीब तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि ७० वर्ष तक तीन परिवारों के शासन में जम्मू कश्मीर में सिर्फ १५००० करोड़ रुपये का निवेश आया और मोदी जी ने ३ साल में ही ५६००० करोड़ रुपये का निवेश लाने का काम किया है। श्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर पहले टेरेरिस्ट हॉटस्पॉट था लेकिन आज यह टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया है। कश्मीर घाटी में पहले हर साल ६ लाख सैलानी आया करते थे जबकि इस साल अब तक २२ लाख सैलानी आ चुके हैं, इससे हजारों युवाओं को रोजगार मिला है, यह सिलसिला आगे बढ़ता ही रहेगा।


गृह मंत्री ने लोगों से कहा कि अगर उनके गाँव में कोई दहशतगर्दों का साथ देता है तो उसे समझाएं और मुख्यधारा में वापस लाएं क्योंकि दहशतगर्दी और आतंकवाद से कश्मीर का भला नहीं हो सकता, कश्मीर का भला जम्हूरियत, इंडस्ट्रियलाइजेशन, AIIMS, IIM और IIT से होने वाला है | जम्मू कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में पाँच नए डिग्री कॉलेज भी खोले जा रहे हैं और बारामूला के गुर्जर-बकरवाल बच्चियों के लिए सौ बिस्तर की क्षमता के साथ एक रेजिडेंस स्कूल बनाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है | हजारों करोड़ रुपये के बिजली के कारखाने और सिंचाई परियोजनाएं लगने से कश्मीर की घाटी में समृद्धि आएगी, रेल नेटवर्क के सुधार के लिए उधमपुर से बारामूला तक रेल लिंक का काम शुरूकर दिया गया है | पहले धारा ३७० के कारण गुर्जर-बकरवाल और पहाड़ी भाइयों को शिक्षा, चुनाव और नौकरियों में आरक्षण का फायदा नहीं मिल पाता था लेकिन अब अनुच्छेद-३७० हटने के बाद इन सबको आरक्षण मिलेगा |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page