
12 Jul 2023
अन्य बोर्डों के मुक़ाबले खिलाड़ियों पर मोटी रक़म खर्च करता है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी रईसी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। यह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्डों में सबसे अमीर है। इसका सीधा फ़ायदा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलता है, वे दुनिया में सबसे ज़्यादा पगार पाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा है - A+, A, B और C. A+ में आने वाले खिलाड़ियों का सालाना कांट्रेक्ट 7 करोड़ रुपये का है, इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जरप्रीत बुमराह शामिल हैं।
A ग्रेड में रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रिषभ पंत हैं इन्हें पांच करोड़ रुपये मिलते हैं। वहीं B श्रेणी में शामिल चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाने, अक्षर पटेल, शर्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा को 3 तीन करोड़ का सालाना कांट्रेक्ट मिला है।
अन्य सभी नये खिलाड़ियों को C ग्रेड में रखा जाता है, इनसे बोर्ड का एक करोड़ रुपये का वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट होता है।
इसके अलावा खिलाड़ियों को मैच फ़ीस भी मिलती है। यह रक़म टेस्ट मैच के लिए प्रति खिलाड़ी 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रुपये होती हैं। यह पैसा सिर्फ़ अंतिम-11 में शामिल खिलाड़ियों को मिलता है।