top of page

उम्मीदवारों को नामांकन की राशि ऑनलाइन जमा करना होगी

15 Oct 2023

नगद राशि जमा करने का विकल्प मौजूद रहेगा

इन्दौर(शैलेंद्र कश्यप)| डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटल पेमेंट

अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल करने के लिये नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा कराने की बात कही जा रही हे वही दूसरी ओर राष्ट्रीयकृत दल इसे जटिल प्रक्रिया और अधिक समय लगने के कारण सीधे तौर पर नगद राशि जमा करने की बात कह रहे|


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन में नामांकन दाखिल करने के लिये नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए प्रशिक्षण रखा गया प्रशिक्षण कार्यक्रम अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी मोनिका सोनी की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मोनिका सोनी एवं सिस्टम मैनेजर मनीष दुबे ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही नामांकन शुल्क की राशि ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं इनके अधिनस्थ कार्य करने वाले कर्मी आदि मौजूद थे।


वही दूसरी ओर ऑनलाइन प्रक्रिया के विषय में बताते हुए भाजपा के मनोहर मेहता ने बताया कि डिजिटल पेमेंट करने पर असुविधा तो होगी क्योंकि इसमें तीन दिन का समय लगेगा वहीं नगद राशि 5 मिनट में जमा हो जाएगी जिसे कि इस असुविधा से बचकर नगद राशि ही जमा करेंगे|


वही कांग्रेस के राकेश भारद्वाज द्वारा बता गया है कि टेक्निकल एडवांस निर्वाचन आधिकारी हो कांग्रेस के प्रत्याशी तो काउंटर पर ही नगद राशि जमा कर नामांकन भरेंगे बही भारद्वाज ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि यदि फॉर्म में कोई गलती होती है तो उसे निर्वाचन अधिकारी बुला कर सुधार करवाते है वही डिजिटल पेमेंट होने की स्थिति में डिपॉजिट राशि अनवेलिड हो गई तो प्रत्याशी का चुनाव ही निरस्त हो जाएगा जिससे वह प्रत्यासी चुनाव नियम से अयोग्य हो जाएगा जिससे वह चुनाव ही नहीं लड़ पाएगा|


ये भी पढ़ें -



bottom of page