
5 Jun 2023
शरारती तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की मांग
झाबुआ.दैनिक मालवा हेराल्ड | 31 मई को सुभेष मुनि महाराज अपने नित्य कर्म से निवृत्त होकर वापस नगर की ओर आ रहे थे तभी कुछ असभ्य लडको ने उन्हें अमर्यादित टिप्पणी की ओर अशब्द कहे पीछले तीन दिनों से सुभेष मुनी महाराज यह सब सहन कर रहे थे आज 3 जून को उन्होंने यह बात समाज के अध्यक्ष ओर श्रीसंघ को बताई जीसके बाद सकल जैन समाज श्रवेतामबर स्थानक वाशी मंदिर मार्गी तेरा पंथ दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष साथ सकल समाज जन आजाद चौक में इकठ्ठा होकर एक पैदल ज्ञापन देने थांदला थाने पहुंचे इस बावद एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस डी ओ पी रवीन्द्र राठी को सोपा जीन लडको ने मुनि के साथ अशब्द बोलकर इस तरह की हरकतें की उन्हें जल्दी गिरफ्तार किया जाए ऐसा जैन समाज के अध्यक्ष ओर पदाधिकारी मांग कर रहे थे इस अवसर पर क्षैत्र के विधायक विरसिह भूरिया भी पहुंचे ओर पुलिस एस डी ओ पी रवीन्द्र राठी को ओर थाना प्रभारी को भी संत मुनीयो के साथ ऐसी हरकतें करने वाले शरारती तत्वों को जल्दी गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही की बात कही साथ ही नगर परिषद अध्यक्षा पत्नी सुनील पडदा ओर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय पार्षद अकील वोरा पार्षद पति जितेन्द्र राठौड जनप्रतिनिधि युवा नेता संजय भाबर बावड़ी मंदिर के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी अमर्यादित भाषा को बोलने वाले ऐसे शरारती तत्वों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की सभी जैन समाज के लोग पुलिस अधीक्षक अगम जैन को थांदला बुलवा कर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे थे जिसे रविन्द्र राठी पुलिस एस डी ओ पी ने दूसरे कार्यक्रम में व्यस्त होना बताया शायद थांदला रात्रि तक आने की संभावना जताई |