top of page

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की आमसभा

18 Oct 2023

थांदला की देवीगढ़ स्वयं भू माता के पास मेला ग्राउंड में जनता को किया संबोधित

झाबुआ-थांदला(माणक लाल जैन)| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज थांदला पहुंचे जहां समय के अभाव में नगर मे रोड शो होना था वह स्थगित करके सिधे देवीगढ़ स्वयं भू माता मंदिर में दर्शन के पश्चात मेला ग्राउंड में आम सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने में मध्यप्रदेश में उनके मुख्यमंत्री रहते हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजना सरकार द्बारा लाई गई है|


Shivraj Singh Chauhan Jhabua

ree


शिवराज सिंह चौहान ने कहा की हमारी सरकार ने लाडली लक्ष्मी बहना योजना चालू की जीसमें 1250/ रुपए से बढ़ाकर आने वाले समय में 3000/ रुपए तक बहनो को दिए जाएंगे इसके अलावा सांसद गुमानसिंह डामोर व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कलसिंह भाबर ने स्वयं भू माता मंदिर के बारे में बताया की यह मंदिर बहुत प्राचीन हे इसलिए भाजपा सरकार की ओर से यह मंदिर स्वयं भू माता लोक विशाल मंदिर बनेगा ओर हमारी सरकार ने थांदला के 100 बिस्तर के अस्पताल को बनाया जीसे ओर आधुनिक बनाकर सभी सुविधाएं यहा के क्षैत्र वालो को उपलब्ध रहेगी भारतीय जनता पार्टी सरकार ने थांदला में सी एम राइस स्कूल भी चालू हुआ हे भवन भी जल्द बन जाएगा अच्छी पढ़ाई के साथ छात्रावास भी खोले हैं|



आम जनता की हर परेशानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाडली बहनों को जीनके पास मकान नहीं हे उन्हें मकान भी लाडली बहना मुख्यमंत्री आवास योजना में दिया जाएगा नर्मदा माता का पानी झाबुआ थांदला क्षेत्र में लाया जाएगा हमारी सरकार ने वन भूमि के पट्टे दिए पेसा कानून बनाया इसके अलावा जीन बहनों का नाम लाडली बहना योजना में नहीं जुडा उनका नाम जोडा जाएगा झाबुआ जिले की तीनों विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी झाबुआ के भानु भूरिया प्रत्याशी ओर पेटलावद में सु श्री निर्मला भूरिया प्रत्याक्षी ओर थांदला में कलसिंह भाबर को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर मतदान करके इन तीनों प्रत्याक्षी को आशीर्वाद देकर विजय बनाने की अपील भी मंच से सभी गणमान्य नागरिकों भाईयों माता बहनों युवाओं से मुख्यमंत्री ने की मंच पर सांसद गुमानसिंह डामोर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी युवा नेता सजय भाबर जिला उपाध्यक्ष सुनीता पंवार नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी सुनील पडदा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित बेरागी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर राजेश वसुनीया प्रांजल भंसाली सुनील पडदा कमलेश दांतला अनील भंसाली विश्वास सोनी थांदला नगरपरिषद पार्षद गण जिले के भाजपा पदाधिकारी थांदला क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी गण ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा पदाधिकारी गण उपस्थित थे समय कम होने से मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हे एक बार फिर थांदला में रोड शो करके आम सभा भी करेंगे|



ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page