
1 Jun 2023
अनशन के दुसरे दिन सोमेश्वर पाटीदार का वज़न कम होने पर जताई चिंता
कुक्षी.दैनिक मालवा हेराल्ड । नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेघा पाटकर गुरुवार को अपने साथियों के साथ कुक्षी पंहुची। कुक्षी पंहुचकर कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन हेतु बुधवार से समाजसेवी सोमेश्वर पाटीदार द्वारा किये जा रहें अनिश्चितकालीन अनशन स्थल पर पंहुचकर आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुक्षी को जिला बनाने की मांग कब से उठाई जा रही है , पिछले कुछ सालों से इन्होंने हर स्तर पर अपनी बात पहुंचाते हुए खून से भी पत्र लिखते हुए सरकार को अवगत कराया। लेकिन निष्क्रिय सरकार ने इनके एक लफ्ज़ का भी जवाब नहीं दिया। इससे इस बात का पता चलता है कि इस देश में कहीं ना कहीं जनतंत्र का सम्मान कम होता जा रहा है । इसलिए जरूरी है कि जनतांत्रिक व्यवस्था और संस्था के संरचनाओं का विकेंद्रीकरण हो जाऐ ताकि लोगों की जो ग्राम सभा है लोगों के जन जन की मांगे हैं ,भावनाएं, इच्छाए व प्राथमिकताएं हैं उसके लिए सरकार को मनाना संभव हो जाए। धार जिला विशाल परिसीमन में फैला होने से नर्मदा किनारे बसे गांवों के लोगों की जन समस्याओ के निराकरण हेतु धार तक पहुंचना संभव नही है , साथ ही उन्हें पेट्रोल और डीजल का खर्चा भी वहन करना पड़ता है। कुक्षी को जिला बनाने का हम भरपूर समर्थन करते है। सरकार ने दिखावटी तरीके से ग्रामो के विकास के लिए अनेकों प्रावधान ग्राम सभा, पैसा एक्ट लागू तो कर दिया है लेकिन उसके परिपालन में शुन्य दिख रही हैं। सरकार का ग्राम सभा लोकसभा से सर्वोपरी का नारा झुठा व खोखला साबित होता नज़र आ रहा है। सरकार को कुक्षी जिला बनाने की मांग को अब मान लेना चाहिए क्योंकि कुक्षी क्षेत्र जिला बनने की हर अहर्ताएं पुर्ण करता है, बावजूद उसके भी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हैं। अनेको आंदोलन के बाद मजबूर होकर सोमेश्वर पाटीदार ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का फैसला लिया है। अनशन के दुसरे दिन सोमेश्वर पाटीदार का वज़न कम होने पर मेघा पाटकर ने चिंता जताते हुए कहा कि अब सरकार को इनकी मांग जल्द से जल्द मानते हुए कुक्षी को जिला बनाने की घोषणा कर देना चाहिए। उपस्थितजनो ने पोस्टकार्ड लिखे व हस्ताक्षर कर अभियान में सहभागिता की। इस अवसर पर मुस्तफा शिकारी, राहुल यादव, भगवान सिंह सेफ्टा, कमला यादव, केसरबाई, विमला बाई, कुसुम बाई, वरुण सेजल, सुनील जोशी, प्रीति वाघमारे, राठौड़ नारायण, राधेश्याम जिराती, अरविंद ठाकुर, साजिद मंसूरी, रमेश जमादारी, अशोक गुप्ता, सचिन पाटीदार सिंघाना, लव राय, मोनेश शोभा जैन, केसी मिस्त्री, गोपाल सोनी, ईफराज कुरैशी, फिरोज खान, विजय नाथू, राजेश मिश्रा, सज्जाद खान आदि उपस्थित थे।